Close

बार-बार अप्लाई करने के बाद भी नहीं बन पा रहा है Credit Card, ये हो सकते है कारण

आज के दौर में क्रेडिट कार्ड(Credit Card) सिर्फ शो ऑफ का साधन ही नहीं है बल्कि ज़रुरत की चीज़ बन चुका है. भले ही रोज़ाना आपके फोन पर क्रेडिट कार्ड बनवाने के ढेरों ऑफर आते हों लेकिन इस कार्ड को बनवाना इतना भी आसान नहीं है. ऐसे में अगर आप भी बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं लेकिन हर बार एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है तो इसके पीछे कुछ अहम कारण हो सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट होने का पहला कारण सैलरी का कम होना हो सकता है. क्रेडिट कार्ड तभी मिल सकता है जब बैंक को उस व्यक्ति की रीपेमेंट कैपेसिटी पर भरोसा हो. इसके लिए बैंक फॉर्म 16 या सैलरी स्लिप की मांग करते हैं। और भरोसा होने पर ही क्रेडिट कार्ड दिया जाता है.

अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर खराब हो तो उनका क्रेडिट कार्ड भी रिजेक्ट किया जा सकता है. अगर आपने कभी कोई लोन डिफॉल्ट किया हो या फिर आप लोन की किश्ते चुकाने में देरी करते हों तो ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाता.

अगर आपके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड मौजूद हो तो भी आपकी क्रेडिट कार्ड की एप्लिकेशन को रद्द कर दिया जाता है.

जिस तरह ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने का असर पड़ सकता है ठीक उसी तरह पहले से कोई क्रेडिट कार्ड नहीं होने का भी प्रभाव आपकी एप्लिकेशन को रिजेक्ट करा सकता है.

अगर आप जल्दी – जल्दी अपनी नौकरी बदलते हैं या ये भी आपके क्रेडिट कार्ड की एप्लीकशेन पर प्रभाव डाल सकता है. बार बार नौकरी का बदलना अस्थायी नौकरी की ओर इशारा करता है. और बैंक ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड देना रिस्की समझता है. ऐसे में बार बार एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के पीछे ये भी एक कारण हो सकता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी स्थिति में भला आपके पास क्या ऑप्शन हैं. तो आपको बता दें कि अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो बेसिक कार्ड के लिए अप्लाई करें. इन कार्ड्स को फ्रिल्‍स कार्ड कहते हैं। जो एक कम खर्च यानि कम लिमिट वाला कार्ड होता है। क्योंकि शुरुआत में कम लिमिट का कार्ड आसानी से लिया जा सकता है. कम लिमिट कार्ड लें, समय से भुगतान करें और अपनी एक अच्छी कार्ड हिस्ट्री बनाएं इससे आपको बाद में ज्यादा लिमिट का कार्ड आसानी से मिल जाएगा.

scroll to top