Close

धान खरीदी के लिए आज से समितियों में बांटे जाएंगे टोकन, जानिए किसान को बेचने का कितना मौका मिलेगा

रायपुर। धान खरीदी के लिए आज से समितियों में किसानों को टोकन का वितरण किया जाएगा. समितियों की क्षमता के अनुरूप टोकन काटे जाएंगे. एक दिसंबर से तीन हिस्सों में धान बिकेगा. पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में 2058 समितियों के माध्यम 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. खरीदी से पहले धान खरीदी केंद्रों में दो दिनों का ट्रायल रन पूरा हो चुका है. इसके साथ ही कंप्यूटर और धान खरीदी के सॉफ्टवेयर की जांच पूरी हो गई है. इस बार एक किसान को धान खरीदी के लिए तीन टोकन दिया जाएगा. इस तरह से एक किसान तीन बार धान बेच सकेगा.

 

 

यह भी पढ़ें- लोकसभा में पारित हुआ कृषि कानून वापसी बिल, सरकार आज ही बिल राज्यसभा में भी करेगी पेश

One Comment
scroll to top