Close

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों के लिए मेन्यू फ़ाइनल, स्पेशल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का चखेंगे स्वाद

रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरिज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीम के खिलाफ आज देर शाम तक रायपुर पहुंंचेंगे. यहां दोनों टीम के खिलाड़ छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा के साथ छत्तीसगढ़ के भाजियों का स्वाद चखेंगे.

हेड सेफ उत्पल डे ने बताया, BCCI से खाने का मैन्यू दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया से मिट मंगाया गया है. सभी क्रिकेटर यहां छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा, का भी स्वाद चखेंगे. छत्तीसगढ़ के भाजियों को भी मैन्यू में रखा गया है. प्रोटीन युक्त खानों पर विशेष फोकस रखा गया है.

उन्होंने बताया, विदेशी और भारत के खिलाड़ियों को किस तरह का खाना पसंद है, हमारे पास पहले से अनुभव है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निजी होटल रुकेंगे. हॉटल में खिलाड़ियों की सुरक्षा में SP से लेकर आरक्षक तक तैनात हैं. एसपी, एडिशन एसपी, चार डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षक सहित 40 जवान तैनात हैं.

scroll to top