Close

सूर्य ग्रहण 2020 : लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

सूर्य ग्रहण 2020 : सूर्य ग्रहण दिसंबर महीने के मध्य में लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 14 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल के अंतिम सूर्य ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण माना जा है. सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी पड़ने जा रहा है. सभी राशियां भी इससे प्रभावित होने वाली हैं.

सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर 2020 को लग रहा है. सूर्य ग्रहण भारत में शाम को 07 बजकर 03 मिनट से शुरू होगा. सूर्य ग्रहण की समाप्ति 14 दिसंबर को मध्यरात्रि उपरान्त यानि 15 दिसंबर 2020 की 12 बजकर 23 मिनट पर होगी. पंचांग के अनुसार सूर्यग्रहण लगभग पांच घंटे का होगा.

साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगा था. वर्ष 2020 में 6 ग्रहण लगने हैं. 30 नवंबर को चंद्र ग्रहण लग चुका है. इस वर्ष 4 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण हैं.

सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. 14-15 दिसंबर को लगने वाला ग्रहण खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. यह भारत में दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य होगा. सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पूर्व सूतक काल का आरंभ होगा. सूतक काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस सूतक काल में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सूतक काल में भगवान का स्मरण करना चाहिए. क्योंकि सूतक का अर्थ होता है खराब समय. सूतक काल में प्रकृति ज्यादा संवेदनशील रहती है. इस स्थिति में अनहोनी के होने की संभावना अधिक रहती है.

scroll to top