नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढोत्तरी देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को अभी बंद ही रखने का फैसला किया है. हालांकि असम समेत कई राज्य ऐसे हैं जहां दिसंबर में ही स्कूल कॉलेज फिर से खोलने का फैसला किया गया है. जानिए कोरोना संकट के बीच किन-किन राज्यों में स्कूल-कॉलेज दिसंबर में ही खुल रहे हैं.
हरियाणा- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रखने की घोषणा की है. इससे पहले सरकार ने स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था. अब स्कूल कब खुलेंगे इस बारे में दस दिसंबर के बाद फैसला होगा.
असम- असम के शिक्षा विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 15 दिसंबर से होस्टल खोल दिए जाएंगे. वहीं एक जनवरी से नर्सरी से छठीं तक की कक्षाएं भी लगा दी जाएंगी. सरकार ने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए स्कूल खोले जा रहे हैं. हालांकि बच्चों को स्कूल लाने के लिए परिवार वालों की सहमति अनिवार्य होगी.
मेघालय- मेघालय में सरकार ने आज से ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का आदेश दिया है. हालांकि इसके लिए बच्चों के अभिभावकों की सहमित जरूरी होगी.
राजस्थान- राजस्थान में 30 नवंबर से स्कूल खाले जाने थे, लेकिन अब राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए फिलहाल स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ही फैसला किया है. अब 31 दिसंबर 2020 तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में स्कूल खुले हैं, लेकिन बीएमसी के दायरे में आने वाले स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
गोवा में कक्षा 10 और 12 के स्कूल खुले हैं.
उत्तराखंड में भी कक्षा 10 और 12 के बच्चों को स्कूल बुलाया है.
उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में हाल के दिनों में स्कूल खुले हैं.