Close

फीफा वर्ल्ड कप : फीफा वर्ल्ड कप रोमांच के अपने चरम पर पहुंच चुका है, आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत

फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप रोमांच के अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो रही है। राउंड ऑफ 16 में आज दो मैच खेले जाएंगे। यहां से किसी भी टीम के पास बस एक मौका होगा। हारने पर टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। आज से पेनल्टी शूटआउट की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फुल टाइम पर ड्रॉ रहने पर 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। इसमें भी मैच ड्रॉ रहने पर पेनल्टी शूटआउट में मैच के नतीजे आएंगे।

आंकड़ों में नीदरलैंड की टीम अमेरिका से आगे

नीदरलैंड की टीम आज विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कड़ी चुनौती का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच इससे पहले दोस्ताना मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है और अब पहली बार विश्व कप में भिड़ेंगे। आंकड़ों में नीदरलैंड की टीम अमेरिका से आगे है लेकिन वह उसे हल्के में नहीं लेगी। अमेरिका के कोच ग्रेग वेरहल्टर को नीदरलैंड के खेल के बारे में अच्छी तरह जानते हैं, क्योंकि 28 साल पहले वह वहीं पेशेवर खिलाड़ी बने थे। उनके अलावा सर्जिनो डेस्ट भी नीदरलैंड की जानकारी रखते हैं। उनकी मां नीदरलैंड से हैं और पिता अमेरिका से हैं।

ऑस्ट्रेलिया का सामना विश्व कप जीतने की दावेदार अर्जेंटीना से है

अंतिम ग्रुप मैच में अमेरिकी टीम ने ईरान को 1-0 से हराया। अमेरिका के हीरो क्रिस्टियन पुलिसिच ईरान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके एकमात्र गोल की मदद से टीम ने जीत हासिल की थी। गोल करने के बाद वह ईरानी गोलकीपर से टकरा गए थे और दूसरे हॉफ में मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने बाद में कहा था कि वह फिट हैं। वहीं, आज के दूसरे राउंड ऑफ-16 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना विश्व कप जीतने की दावेदार अर्जेंटीना से है। फीफा विश्वकप के ग्रुप चरण में मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस के अलावा अर्जेंटीना, जर्मनी, स्पेन, बेल्जियम और डेनमार्क जैसी धुरंधर टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं।

अर्जेंटीना की टीम अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी

इनमें से जर्मनी, बेल्जियम और डेनमार्क तो ग्रुप चरण में ही बाहर हो गईं। अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब से 1-2 से हारने वाली अर्जेंटीना की टीम अंतिम 16 में अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। डेनमार्क को हराकर नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। वह अर्जेंटीना को हराकर दूसरा उलटफेर कर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंचना चाहेगी।
अर्जेंटीना की टीम ने पहली हार के बाद जोरदार वापसी करते ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम-16 में जगह बनाई है। अपना पांचवां और लगभग अंतिम विश्व कप खेल रहे अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी टीम को दूसरे उलटफेर से बचाकर अंतिम आठ में जगह बनाना चाहेंगे। क्वार्टर फाइनल में विजेता टीम का सामना नीदरलैंड और अमेरिका के बीच होने वाले मैच को जीतने वाली टीम से होगा।

दोनों टीमें पहली बार विश्व कप में एक-दूसरे के सामने होंगी। हालांकि, अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में दोनों देश एक-दूसरे से सात बार भिड़ चुके हैं। इनमें अर्जेंटीना पांच और ऑस्ट्रेलिया एक बार जीता है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। पहली भिड़ंत 1988 में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।

scroll to top