Close

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को हुई राशि जारी, बना सकेंगे अपना आशियाना

० प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त के रूप में 4337 आवास हितग्राहियों को मिला लाभ

जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हितग्राहियों को वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त के मकानों के लिए राशि जारी की गई है। राज्य नोडल खाते से हितग्राहियों के खातों में 1717.90 लाख रूपए की राशि हस्तांतरित की गई है। राशि मिलने के बाद आवास बनाने का काम तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने आशियानों को पूर्ण होता देख रहे हैं। आवास के हितग्राहियों को राशि आवंटन की कार्यवाही निरंतर प्रगतिशील है। जैसे-जैसे हितग्राही अपने आवास का निर्माण चरणबद्ध तरीके से करता जाएगा वैसे-वैसे हितग्राहियों को राशि का भुगतान उनके खातों में हस्तांतरित होता जाएगा।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि जिले में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। आवास योजना के तहत राज्य शासन के द्वारा वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के हितग्राहियों को लंबित प्रथम किस्त 4 के लिए राशि 1.69 लाख, द्वितीय किस्त 2176 हितग्राही को राशि 882.79 लाख एवं तृतीय किस्त 2157 हितग्राही को राशि 833.42 लाख रूपए जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना से हितग्राही को 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि दी जाती है, एवं महात्मा गांधी नरेगा से 90 मानव दिवस का रोजगार मुहैया कराया जाता है। पीएम आवास योजना ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जनपद पंचायतवार आवास के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त जारी की गई है। अकलतरा विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 97 एवं तृतीय किस्त में 278 हितग्राही को राशि दी गई। इसी प्रकार बम्हनीडीह विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 113 एवं तृतीय किस्त में 134 हितग्राही, बलौदा विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 264 एवं तृतीय किस्त में 326 हितग्राही, डभरा विकासखण्ड में प्रथम किस्त 3 हितग्राही, द्वितीय किस्त में 342 एवं तृतीय किस्त में 226 हितग्राही, जैजैपुर विकासखण्ड में प्रथम किस्त 1 हितग्राही को, द्वितीय किस्त में 284 एवं तृतीय किस्त में 298 हितग्राही, मालखरौदा विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 372 एवं तृतीय किस्त में 275 हितग्राही को राशि मिली है। वहीं नवागढ़ विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 175 एवं तृतीय किस्त में 182 हितग्राही, पामगढ़ विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 327 एवं तृतीय किस्त में 246 हितग्राही, सक्ती विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 202 एवं तृतीय किस्त में 192 हितग्राही के लिए राशि जारी की गई है।

जिले में 64 हजार 990 आवास पूर्ण
जिले में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-21 तक योजना में 82 हजार 203 आवास की स्वीकृति दी गई। जिसमें 64 हजार 990 आवास को पूर्ण किया है। पूर्ण हो चुके आवासों में हितग्राही अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। परिवारों को अपने कच्चे मकानों से मुक्ति मिली और पक्के आशियानें में पहुंचकर खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे हैं।

scroll to top