Close

आनंद राठी वैल्थ के शेयर्स करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को मिला उम्मीद से कम फायदा

IPO

आनंद राठी वैल्थ के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं और इसके निवेशकों को सामान्य लिस्टिंग गेन ही मिल पाया है. 550 रुपये के इश्यू प्राइसके मुकाबले बीएसई पर इसके शेयर्स 602 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसके शेयर 600 रुपये पर लिस्ट हो गए हैं.

जानें कैसी रही लिस्टिंग

आनंद राठी के शेयरों की लिस्टिंग आज बीएसई पर इश्यू प्राइस से 9.46 फीसदी ऊपर यानी 602.05 रुपये पर हुई. एनएसई पर इसके शेयर 9.09 फीसदी प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ में जारी किए गए कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 550 रुपये के मुकाबले ये ज्यादा खास नहीं कहा जा सकता है लेकिन वित्तीय जानकारों ने पहले ही इसकी लिस्टिंग पर 10 फीसदी प्रीमियम का अनुमान लगाया था.

कल GMP में ये था हाल

आनंद राठी वेल्थ का आईपीओ की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुसार ही होती दिखी है. कल के कारोबार की बात करें तो ग्रे मार्केट में आनंद राठी वेल्थ 50 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम रेट पर कारोबार कर रहा था. वित्तीय जानकारों ने पहले ही संभावना जता दी थी कि स्टॉक एक्सचेंज पर इसके शेयर 600 रुपये के आसपास एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं.

इश्यू को कैसा मिला था रिस्पॉन्स

Anand Rathi Wealth का इश्यू 2 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच खुला था और इसको निवेशकों का मॉडरेट रेस्पॉन्स मिला. आईपीओ के लिए क्यूआईबी का हिस्सा 2.5 गुना तो एनआईआई का हिस्सा 25.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेन इंवेस्टर्स ने इसको 7.76 गुना सब्सक्राइब किया था.

कंपनी को जानें

आनंद राठी वेल्थ फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर फोकस करता है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2002 में AMFI रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम की शुरुआत की. 31 मार्च 2019 से 31 अगस्त 2021 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22.74 फीसदी  बढ़कर 302.09 अरब रुपये हो गया है.

 

 

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार 784 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से 41 लोग संक्रमित

One Comment
scroll to top