Close

पठार घाट में स्कूली बच्चों ने किया वन भ्रमण , जाना औषधीय पौधों के बारे में

धमतरी /मगरलोड। पठार घाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरामण ध्रुव जनपद सदस्य एवं जिला सदस्य लघुवनोपज संघ धमतरी अध्यक्षता निरेंद्र निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत पठार के सानिध्य में छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत एवं वन देवी की पूजा अर्चना से किया आया ! परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू के निर्देशन में कक्ष क्रमांक 45 मे वन भ्रमण करते हुए विविध प्रजाति के पौधों का परिचय कराते वानिकी कार्यों की जानकारी ,भुजल संरक्षण एवं वन प्राणी मुन्नी प्राणी की राह वास्तव चेन्नई जानकारी दिया गया।

एक औषधियों का परिचय वैध्य मन्नू राम ग्राम पठार द्वारा दिया गया ! कार्यक्रम में स*प” अधिकारी मगरलोड संजय वंडलकर स प आधिकारी पठार पोखान साहू βҒΩहरिषदुबे, βҒΩ प्रभु कमर bf Ω सतरुपा पिसदा एवं अन्य् कर्मचारियों के साथ प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षक भी थे। नवाचार के रुप में छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने भी नृत्य मे भाग लिया ।कार्यक्रम उत्साह वर्धक एवं प्रेरणा दायक था ।इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष की जाने का मांग छात्र छात्रा द्वारा किया गया

scroll to top