Close

फिर लौटा कोरोना: तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट, चंडीगढ़ में मास्क हुआ अनिवार्य, सभी राज्यों में अलर्ट जारी

नेशनल न्यूज़। कोरोना संक्रमण की एक बार फिर से देश में वापसी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID-19 के नए वैरिएंट को लेकर राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। जम्मू में अस्पतालों को जरूरी दवाओं के साथ पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, गोवा, केरल, महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 का संक्रमण फैल रहा है। राज्यों में कोविड संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर अलर्ट की स्थिति है।

इस बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए मास्क की वापसी कर दी है। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी गई है, साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की हिदायत भी दी गई है। अस्पताल जाने वाले मरीजों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की कोरोना संक्रमण के तहत ​​​तैयारी की समीक्षा कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने देश में पाए गए नए कोविड वैरिएंट की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सतर्क रहना होगा।

सभी राज्यों से सतर्क रहने का आदेश
बता दें कि भारत में बुधवार को JN.1 कोविड संस्करण के 21 मामले सामने आए हैं। वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बुधवार को भारत में COVID​​-19 स्थिति की समीक्षा, निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सभी राज्यों से सतर्क रहने, निगरानी बढ़ाने, दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और टीकों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

 

scroll to top