Close

सरायपाली : अवैध मादक पदार्थ पर पुलिस ने की कार्रवाई

सरायपाली। जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ बिक्री एवं परिवहन पर स्थानीय पुलिस खासतौर पर नजर रख रही है।पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में पुलिस ने ये कार्रवाई की। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक के निर्देश पर आज सुबह 08:30 बजे उपनिरीक्षक अनिल पलेश्वर हमराह आरक्षक 251,789,364 के मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही हेतु अधिग्रहित वाहन से थाना चौक रवाना हुए थे.चेकिंग के दौरान 9:35 बजे बस स्टैंड सरायपाली की ओर से एक मोटरसायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GL 0437 में सवार 02 व्यक्ति जयस्तम्भ चौक सरायपाली की ओर जा रहे थे.

जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटरसायकल चालक ने अपना नाम अजय शंकर साहू पिता विज्ञानंद साहू उम्र 28 साल एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामेश्वर यादव पिता ललित यादव उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम केना थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया । मोटरसायकल में रखे पौधे के बारे में पूछताछ करने पर, बस स्टैंड सरायपाली रोड किनारे लगे हुए गांजा के पौधे को तोड़कर बिक्री हेतु अपने गृह ग्राम केना ले जाना बताया। आरोपियों का कृत्य 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 529/2022 धारा 20( ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर , आरक्षक 251,789,364 , व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

scroll to top