Close

बाजार में रिकॉर्ड तेजी, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, निफ्टी 13950 के पार

नई दिल्ली : शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से यहां धारणा मजबूत बनी रही. सोमवार को सेंसेक्स 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 47,406.72 अंक का नया ऑल टाइम हाई भी छुआ. वहीं निफ्टी 123.95 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,873.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 13,885.30 अंक का अपना ऑल टाइम हाई बनाया.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग तेजी के साथ बंद हुए. अमेरिका ने 2300 अरब डॉलर के कोविड-19 महामारी पैकेज को मंजूरी दे दी गई है और यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच पिछले सप्ताह ब्रेक्जिट व्यापार करार हो चुका है, जिससे वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा सुधरी है. वहीं शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. इसके साथ ही चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 8.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.

चार लगातार सत्रों में सेंसेक्स 1,799.79 अंक यानी 3.95 प्रतिशत चढ़ा है. सेंसेक्स में इस बढ़त से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,22,841.6 करोड़ रुपये बढ़कर 1,87,02,164.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

scroll to top