Close

शेयर बाजार की गिरावट पर शुरुआत, ट्रेड खुलते ही 17200 के नीचे निफ्टी, सेंसेक्स 150 अंक फिसला

आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंक नीचे कारोबार शुरु हुआ है. निफ्टी (Nifty) में भी आज 17200 के नीचे ट्रेड हो रहा है. ग्लोबल बाजारों (Global Markets) से मिलेजुले संकेतों के चलते भारतीय बाजार (Indian Market) पर भी असर पड़ा है और कल की तेजी को आज बाजार जारी नहीं रख पाए हैं.

कैसी हुई बाजार की शुरुआत

आज सुबह कारोबार की शुरुआत देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 149.3 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के बाद 57,748.18 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17,220.10 पर खुला है.

प्री-ओपन में बाजार

प्री-ओपन में बाजार को देखें तो इसमें सेंसेक्स 5.17 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,892.31 पर ट्रेड देखा जा रहा था और निफ्टी में भी करीब 35 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही थी.

बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर ही हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी

सुबह 9 बजकर 34  मिनट पर बाजार का हाल देखें तो सेंसेक्स में 107.07 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 58,004.55 पर कारोबार देखा जा रहा है और निफ्टी की बात करें तो 28.45 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 17,261.70 पर ट्रेड चल रहा है.

निफ्टी के शेयरों का हाल

आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी का हाल देखें तो इसमें 29 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रे़ड हो रहा है और 19 शेयरों में गिरावट हावी है. 2 शेयर बिना बदलाव के साथ बाजार में बने हुए हैं. निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो इंडसइंड बैंक 2.23 फीसदी चढ़ा है और सिप्ला 1.24 फीसदी ऊपर है. आईसीआईसीआई बैंक 1.13 फीसदी चढ़ा है और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1 फीसदी बढ़त पर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है.

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आज पावर ग्रिड 0.97 फीसदी टूटा है और कोल इंडिया 0.47 फीसदी फिसला है. एनटीपीसी 0.40 फीसदी और श्री सीमेंट 0.36 फीसदी नीचे बने हुए हैं. एचडीएफसी बैंक 0.28 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- समीरण दत्ता बीसीसीएल के नए सीएमडी

One Comment
scroll to top