Close

एनएसएस कैंप में  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर से सटे गांव खिलोरा में  लगाए गए एनएसएस कैंप में 26 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्रों के साथ गांव के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज रायपुर के एनएसएस कैंप में छठवें दिन आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश ठाकुर थे। राष्ट्रपति पुरस्कार  से सम्मानित आर डी सी  राकेश ठाकुर ने  रासेयो के  स्वयंसेवकों  को परेड की कुछ प्राथमिक जानकारियां दी।  उन्होंने स्वयंसेवकों  को एनएसएस  के विभिन्न गतिविधियों ( कैम्प) एवं पुरस्कारों से अवगत कराया |

इसी दिन शाम को  गांव में  सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया, जिसमें  मुख्य अतिथि ग्राम खिलोरा की ग्राम सरपंच  श्रीमती  चित्रारेखा ध्रुव  , उपसरपंच  गौकरण साहू  तथा गांव  के पंच उपास्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में  ग्राम के बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  एनएसएस के कार्यक्रम आधिकारी  प्रशांत साहू तथा  देवश्री पंसारी के दिशा-निर्देश में किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें- मैट्स यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी यूएई में सीखेंगे उद्यमी बनने की रचनात्मक तकनीक

One Comment
scroll to top