Close

निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 14 हजार के पार

नई दिल्ली : शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजारों में तेजी आई है. एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जरिए विकसित कोविड-19 वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी से यूरोपीय शेयर बाजरों में शुरुआती करोबार में तेजी रही. ब्रिटेन पहला देश है, जिसने इन कंपनियों के टीके को मंजूरी दी है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने मंजूरी को उत्साहजनक बताया और कहा कि कंपनी अब भारत में वैक्सीन को अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार करेगी. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स 133.14 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,746.22 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 47,807.85 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया. निफ्टी भी 49.35 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 13,981.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 13,997 के ऑलटाइम हाई तक चला गया था.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड टीके को मंजूरी मिलने की उम्मीद से घरेलू धारणा मजबूत बनी हुई है. वाहन, रीयल्टी और धातु जैसे वृद्धि वाले क्षेत्रों की अगुवाई में तेजी आई, जबकि दवा जैसे सुरक्षित माने वाले क्षेत्र दबाव में बने हुए हैं. हालांकि बाजार काफी ऊपर चढ़ चुका है, लेकिन एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) लगातार पूंजी लगा रहे हैं. इसका असर बाजार पर सकारात्मक पड़ रहा है.

scroll to top