रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश के 6 जिलों के कलेक्टरों से संवाद करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे से कोरोना पर होने वाली चर्चा में बलौदाबाजार-भाटापारा, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ व जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर शामिल होंगे.
बता दें कि मार्च महीने से जब से कोरोना ने दोबारा रफ्तार पकड़ी, तब से अब तक सूरजपुर जिले को छोड़कर शेष 5 जिलों में 25,000 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने बीते 2 महीने की कोरोना रिपोर्ट के आधार पर इन जिलों का चुनाव किया गया है. चर्चा के दौरान कलेक्टर बताएंगे कि उन्होंने अपने-अपने जिलों में किस प्रकार महामारी से निपटने के लिए साधन-संसाधन जुटाए हैं.
ये भी पढ़ें – वजन बढ़ाने के लिए क्या करें, जानिए कैसी होनी चाहिए डाइट और एक्सरसाइज
One Comment
Comments are closed.