Close

कोरोना को लेकर आईएमए की सख्त चेतावनी- तीसरी लहर निश्चित, लापरवाही पड़ेगी भारी

corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच IMA ने भी बड़े खतरे की तरफ इशारा कर दिया है। देश के डॉक्‍टरों की शीर्ष संस्‍था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  ने केंद्र और राज्‍य सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई ‘ढिलाई’ नहीं बरतने की अपील की है. संस्‍था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है. संस्‍था ने इस मुश्किल वक्‍त पर देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर अधिकारियों और लोगों द्वारा कोरोना मामले में बरते जा रहे ‘आत्‍मसंतोष’ (Complacency) पर नाराजगी और दुख जताया है.

 

यह भी पढ़ें- सोने की कीमत में आई गिरावट, जानें आपके शहर में आज क्या है सोने के भाव

One Comment
scroll to top