Close

पीएम मोदी 16 जुलाई को महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत इन राज्यों के CMs के साथ करेंगे कोरोना के हालात पर बैठक

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को सुबह 11 बजे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी.

पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों को कोरोना पर पीएम की सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोवा की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र  कोरोना के खतरे को समझाते हुए कहा कि हमें पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाएं, इससे जिम्मेदारी भी तय होगी. उन्होंने कहा कि यह बहरुपिया वायरस है, इसके म्यूटेंट से हमें सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम और इलाज पर फोकस करना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नज़र रखनी होगी. म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं. ऐसे में रोकथाम और इलाज बहुत जरूरी है.”

ओडिशा में क्या है कोरोना की स्थिति

ओडिशा में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगभग तीन महीनों में पहली बार 2,000 के आंकड़े से नीचे आई, जबकि 63 और मौतों के कारण राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4,662 हो गई. राज्य के सभी 30 जिलों से कोरोना वायरस के 1,993 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,41,745 हो गए.

ओडिशा में अब 24,567 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,824 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल 9,12,463 मरीज अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में अब 24,567 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,824 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल 9,12,463 मरीज अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं.

कर्नाटक में 1,386 नए मामले आए

कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,386 नए मामले सामने आए और महामारी से 61 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 28,72,684 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 35,896 पर पहुंच गई है. रविवार की अपेक्षा सोमवार को संक्रमण के 600 मामले कम सामने आए हैं.

इस समय राज्य में कोविड-19 के 35,896 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 28,01,907 लोग ठीक हो चुके हैं. सोमवार को टीके की 2,03,562 खुराक दी गई जिसके बाद अब तक कुल 2.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र में आए साढ़े 7 हज़ार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,65,402 हो गई, जबकि 53 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,26,024 तक पहुंच गई है.

राज्य में संक्रमण के मामलों में रविवार की तुलना में कमी आई. रविवार को संक्रमण के 8,535 नए मामले सामने आए थे और 156 मरीज़ों की मौत हुई थी. सोमवार को लगभग 15,277 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 59,27,756 हो गई. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,08,343 थी.

केरल में गई 100 और लोगों की जान

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,798 नए मामले सामने आए और महामारी से 100 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,73,134 हो गए और मृतकों की संख्या 14,686 पर पहुंच गई.

त्रिशूर में संक्रमण के 1,092, कोझिकोड में 780 और कोल्लम में 774 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर 9.14 प्रतिशत है.

 

यह भी पढ़ें- कार इंश्योरेंस समय पर करा लें रिन्यू, नहीं तो झेलना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान

One Comment
scroll to top