जयपुर: राजस्थान के सियासी संकट में नया और रोचक मोड़ आ गया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की ओर से सचिन पायलट को कोई समय नहीं दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले 18 विधायकों के साथ पायलट ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें अब तक राहुल की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ऑफिस की ओर से पायलट को अभी तक समय नहीं दिया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक पायलट समेत उनके कैंप के विधायकों से बातचीत चल रही है और जल्द ही पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.
हालांकि कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि पायलट खेमे के आधा दर्जन विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं और कम से कम दो विधायक व्यक्तिगत तौर पर कांग्रेस नेताओं से मिल भी चुके हैं. इसके साथ कांग्रेस का दावा है कि पायलट से बिना शर्त बातचीत चल रही है.
विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक
विधानसभा सत्र से पहले रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार को जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में तमाम विधायकों ने मांग की पायलट कैंप से अब किसी भी तरह की बातचीत ना की जाए.साथ ही सभी विधायकों पर कार्रवाई की भी मांग की गई.
हालांकि इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर कोई वापस आना चाहता है तो उसे कैसे रोका जा सकता है. सूत्रों के दावा है कि पायलट गुट के कुछ विधायक इन नेता के संपर्क में हैं. विधायक दल की बैठक में कहा गया कि सरकार पर किसी तरह का खतरा नहीं है.
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी दलों के विधायकों को एक भावुक चिट्ठी लिखकर कहा कि आप सरकार गिराने की साजिश का हिस्सा नहीं बनें. अंतरात्मा क्या कहती है, उसके आधार पर फैसला करें.