Close

एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों की भावभीनी विदाई

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले 5 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान एसइसीएल के अफसरों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

तन्नुलाल चक्रवर्ती महाप्रबंधक (उत्खनन), मदन मोहन पाठक महाप्रबंधक (उत्खनन), व्ही. सूर्यनारायण वरीय प्रबंधक (माईनिंग) औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग, देवेन्द्र प्रकाश तिवारी कार्यालय अधीक्षक एसईसीएल सेल भोपाल कार्यालय, रामबली तिवारी सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी बोर्ड रूम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एसएम चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना) एसके पाल की मौजूदगी में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों को समस्त भुगतान का चेक भी अधिकारियों ने प्रदान किया।

इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित करते रहे तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। अन्य कर्मियों ने भी उनके कार्यों को सराहा।

 

 

यह भी पढ़ें- क्या बाबुओं से भी गए बीते हैं सांसद

One Comment
scroll to top