Close

बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटकर 57,000 के नीचे, 17 हजार के नीचे फिसला निफ्टी

ग्लोबल संकेतों की कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) पर देखा जा रहा है और शेयर बाजार की बेहद खराब ओपनिंग (Stock Market Opening) हुई है. सेंसेक्स (Sensex) 1400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है और निफ्टी (Nifty) ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 17 हजार से नीचे फिसल गया है.  ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को 22842 करोड़ रुपये का चूना लगाया है और इस घोटाले से बैंकिंग शेयरों पर जबरदस्त निगेटिव असर दिख रहा है.

कैसे खुला बाजार

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के संकेत प्री-ओपनिंग में ही मिल गए थे और इसकी बेहद खराब शुरुआत ने निवेशकों की घबराहट बढ़ा दी है. सेंसेक्स करीब 1400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है और निफ्टी में शुरुआत में ही 340 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाज़ार 58,152 के लेवल पर बंद हुआ था और 773 अंकों की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था.

ओपनिंग के 15 मिनट के भीतर ही गिरावट बढ़ी

निफ्टी में सवा दो फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही करीब 400 अंक टूटने के करीब आ गया है. निफ्टी में इस समय 16983 के लेवल पर देखे जा रहे हैं और ये 391.70 अंक फिसल चुका है.

बैंक निफ्टी हुआ लाल, बैंकिंग शेयर में जोरदार गिरावट

बैंक निफ्टी में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 1092.30 अंक यानी 2.94 फीसदी टूटा है. इसमें 37,424 के स्तर देखे जा रहे हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बाजार के गिरने वाले शेयर्स

निफ्टी में 50 में से 47 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सिर्फ टीसीएस, डीवीज लैब्स और ओएनजीसी में ही तेजी है. बाकी सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरोंमें
जेएसडब्ल्यू स्टील 5.87 फीसदी, टाटा स्टील 4.36 फीसदी टूटे हैं. एसबीआई 3.88 फीसदी, एमएंडएम 3.66 फीसदी और एचडीएफसी 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं.

अन्य सेक्टोरियल इंडेक्स

अन्य सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो सिर्फ आईटी इंडेक्स हरे निशान में है वो भी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ. इसके अलावा पीएसयू बैंक में 3.94 फीसदी की गिरावट है. वहीं निजी बैंक में 3.03 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. मेटल शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं.

प्री-ओपनिंग में बाजार

प्री-ओपनिंग में बाजार की हालत बेहद खराब है. सेंसेक्स में 1432 अंकों की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 56720 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 1.72 फीसदी या 298.60 अंकों की गिरावट के साथ 17076 के लेवल पर कारोबार हो रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- पॉलिसीहोल्डर्स के लिए एलआईसी का सबसे बड़ा ऑफर, इतने शेयर होंगे रिजर्व

One Comment
scroll to top