राजेन्द्र ठाकुर द्वारा राजिम-नवापारा। ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार एवं छ.ग. रा.वि.वि.कं. मर्यादित रायपुर सर्किल के संयुक्त तत्वाधन में ग्राम मानिकचौरी (अभनपुर) में गुरुवार 28 अप्रैल को एकदिवसीय बिजली उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। बिजली उत्सव का यह कार्यक्रम आजादी के 75 वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया गया कार्यक्रम के प्रथम चरण में अशोक फेलोशिप आरईसी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर, अशोक खंडेलवाल अधीक्षण यंत्री छ.ग. रा.वि.वि.कं. मर्यादित रायपुर क्षेत्र व बसंत कुमरे जी मुख्य अभियंता एवं विद्या राम मौर्या जी द्रय छ.ग. रा.वि.वि.कं. मर्यादित रायपुर का ग्रामवासियों, स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं स्थानीय विधुत विभाग केे अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
उक्त दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरूष ग्रामीणों को एलईडी बल्ब का वितरण किया गया। वही इस कार्यक्रम के अवसर पर हिन्दु फाउण्डेसंन इंदु कुंज चंचल बिहार, राजेन्द्र नगर रायपुर एवं ग्राम मानिकचौरी के स्कुलों बच्चों के द्वारा ज्ञान वर्धक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सम्पुर्ण कार्यक्रम के आयोजन में मंच संचालन का कार्यक्रम कनिष्ठ यंत्री एस के बंजारे (कोपरा) के द्वारा किया गया। आरईसी लिमिटेड द्वारा आयोजित बिजली उत्सव के अवसर पर स्थानीय विधुत विभाग के संभागीय अभियंता एल के साहू , सहायक अभियंता क्रमशः शिवेन्द्र साहू , पी बी राजेश, के एल चन्द्रवंशी। कनिष्ठ यंत्री क्रमशः एम एल सिन्हा, डी के राणा, क्षितिज साव, महादेव देवांगन, राकेश सिन्हा सहित स्थानीय विधुत विभाग के कर्मीगण इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आरईसी लिमिटेड एंव छ.ग. रा.वि.वि.कं. मर्यादित रायपुर सर्किल द्रय द्वारा आयोजित बिजली उत्सव के कार्यक्रम में आरईसी रायपुर के अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सुश्री ज्योति लखवानी, प्रदीप फेलोस, संतोष कलिहारी के अलावा सरपंच क्रमशः बुधेश्वर साहू (मानिकचैरी), श्रीमती मधु साहू (दादरझोरी) व जनप्रतिनिधि चन्द्रिका साहू सहित आसपास अनेक ग्राम पंचायतों के सैकड़ों महिला पुरूष ग्रामीण जन इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं।
One Comment
Comments are closed.