Close

शेयर बाजार की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 650 अंक टूटकर 54200 के नीचे, निफ्टी ने तोड़ा 16300 का स्तर

शेयर बाजार की आज शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है और ग्लोबल संकेत चौतरफा कमजोर हैं जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार पर भी निगेटिव असर आया है. सेंसेक्स और निफ्टी सवा फीसदी की गिरावट के साथ खुले हैं.

ओपनिंग ट्रेड का हाल जानें

आज बाजार खुलने के समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 647.37 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 54,188.21 पर खुला है और 183.55 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 16,227.70 के लेवल पर खुला है.

सेक्टोरियल इंडेक्स 

आज सबसे ज्यादा गिरावट मेटल शेयरों में देखी जा रही है और ये 2.75 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. पीएसयू बैंक शेयर 2.26 फीसदी टूटे हैं और ऑयल एंड गैस शेयरों में 2 फीसदी की जबरदस्त गिरावट है. आज एनएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट में बने हुए हैं.

निफ्टी में कैसा हो रहा कारोबार

निफ्टी के 50 में 4 शेयरों में ही सिर्फ तेजी है और बाकी 46 शेयरों में आज गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट है और ये 647.70 अंक यानी 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 33943 के लेवल पर बना हुआ है.

आज के चढ़ने वाले शेयर्स 

एनएसई में आज चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो यूपीएल 0.82 फीसदी और इंफोसिस 0.51 फीसदी ऊपर हैं. बजाज ऑटो और एचसीएल टेक में 0.40 फीसदी की तेजी पर कारोबार हो रहा है और बजाज फिनसर्व 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

प्री-मार्केट में कारोबार

आज बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार लाल निशान में ही बना हुआ है और एनएसई का निफ्टी 183.60 अंक की गिरावट के साथ 16227 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

आज के टॉप लूजर्स

टेक महिंद्रा 3.74 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.77 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स 2.57 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील 2.47 फीसदी की कमजोरी दिखाते हुए ट्रेडिंग कर रहे हैं.

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है और ये 21 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ खुला है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77.13 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है और शुक्रवार को ये 76.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

 

 

यह भी पढ़ें- कच्चे तेल में फिर से आया तेजी का उबाल, जानिए क्यों और कब से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

One Comment
scroll to top