ओलिंपिक्स मेडल विजेता मीराबाई चानू ने पहले खेलो इंडिया विमिंस वेटलिफ्टिंग लीग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। हालांकि स्नैच राउंड में वह अपना नेशनल रिकॉर्ड नहीं बना सकीं। इस दौरान चानू ने 191 किलो (86 और 105 किलो) वजन उठाया। इसके अलावा ज्ञानेश्वरी देवी (170 किलो) दूसरे और एशियन चैंपियनशिप में 45 किलो की पूर्व गोल्ड मेडल विजेता झिल्ली डालाबेहरा (166 किलो) तीसरे स्थान पर रहीं।
मीराबाई चानू ने शुरुआत 86 किलो वजन उठाकर की लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में 89 किलो वजन नहीं उठा सकीं। उनका सर्वश्रेष्ठ निजी रिकॉर्ड 88 किलो का है जो उन्होंने 2020 नैशनल चैंपियनशिप के दौरान उठाया था।
वहीं 49 किलो युवा वर्ग में महाराष्ट्र की आरती तत्गुंती ने 148 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता जबकि असम की पंचमी सोनोवाल दूसरे और हरियाणा की हिमांशी तीसरे स्थान पर रहीं। ज्ञानेश्वरी ने 49 किलो जूनियर वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका भारत के साथ खड़ा है: बाइडन प्रशासन
One Comment
Comments are closed.