Close

छत्तीसगढ़ में 18 ट्रेनें फिर कैंसिल, नागपुर रेल मंडल में मेंटेनेंस के कारण SECR का फैसला

ट्रेनों

रेलवे प्रशासन छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कत बढ़ाने में लगा है। लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने 18 ट्रेनों को 1 जुलाई तक कैंसिल करने का आदेश जारी किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते ट्रेनों को रद्द किया है। इससे पहले 17 और 18 जून को भी मेंटेनेंस और तीसरी लाइन विस्तार के चलते 36 ट्रेनों को रद्द किया गया था। रेलवे द्वारा किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। छत्तीसगढ़ में फरवरी से ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला शुरू हुआ है, जो अब तक थमा नहीं है।

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने सबसे पहले फरवरी-2022 में विकास कार्य के बहाने 23 यात्री ट्रेनों को एक माह के लिए रद्द किया। फिर मार्च में 10 ट्रेनों को कोयला परिवहन के नाम से कैंसिल किया। अप्रैल और मई तक कोयला संकट के बीच 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने इस पर रेलवे बोर्ड को पत्र भी लिखा था तो वही सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से बात की थी। 17 व 18 जून को तीसरी लाइन के काम के चलते 2 दिनों में 36 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। 23 जून को रेलवे ने मार्च से बंद 34 ट्रेनों को कैंसिलेशन अवधि 15 दिन और बढ़ा दिया।

165 रैक से हो रहा कोयले का परिवहन

रेलवे प्रशासन रेल लाइन विस्तार की बात कहते हुए यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द कर रही है, लेकिन मालगाड़ियां के पहियों पर ब्रेक नहीं लगा है। कोयला सप्लाई के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर) हर दिन 165 रैक का परिचालन कर रही है, यानी हर 10 मिनट पर एक मालगाड़ी पटरी पर दौड़ रही है। रेल यात्री कह रहे हैं कि कोयला सप्लाई करने के लिए यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इधर जून माह के 27 दिनों में रेल बेटपरी होने की 6 घटनाएं भी हो चुकी है, जिससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा है।

रद्द होने वाली यात्री ट्रेनें

  1. 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।
  2. 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
  3. 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  4. 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  5. 29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द।
  7. 29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  8. 30 जून एवं 1 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  9. 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  10. 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  11. 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द।
  12. 30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  13. 28 एवं 29 जून निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द।
  14. 29 एवं 30 जून को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द ।
  15. 28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  16. 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  17. 28, 29, 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
  18. 30 जून, 1 व 2 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्स रद्द।

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

  1. 29 एवं 30 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।
  2. 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।
  3. 29 एवं 30 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।
  4. 30 जून एवं 1 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के सभी एयरपोर्ट पर होगी कोविड जांच

One Comment
scroll to top