रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी (बीईई) के सहयोग से एक दिवसीय स्टेकहोल्डर्स मीट का आयोजन किया।
ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता (छग ईसी बीसी) पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा आलोक कटियार ने ऊर्जा संरक्षण पर बात रखकर प्रेरणा दी। कटियार ने भवनों में अतीत से लेकर वर्तमान तक के प्रयासों का प्रासांगिक विवरण प्रस्तुत किया। वहीं ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता की आवष्यकता के महत्व का उल्लेख किया।
मुख्य अतिथि सचिव ऊर्जा विभाग अंकित आनंद ने छत्तीसगढ़ शासन ने क्रेडा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा भवनों में ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य में ईसीबीसी कोड तथा नियमों के परिपालन के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना के संबंध में अपने मत प्रस्तुत किए।
अधीक्षण अभियंता, क्रेडा राजीव ज्ञानी ने छत्तीसगढ़ ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता (छग ईसी बीसी) के संबंध में अभी तक की गई प्रगति की जानकारी दी। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसियंसी (बीईई), नई दिल्ली की अधिकारी मीनल आनंद ने केन्द्र शासन द्वारा अधिसूचित ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता व बिल्डिंग स्टार लेबलिंग पर अपना ऑनलाईन प्रस्तुतीकरण दिए।
ईसीबीसी सेल क्रेडा आशु गुप्ता ने छत्तीसगढ़ राज्य में प्रस्तावित छग ईसी बीसी नियम व पालन प्रक्रिया तथा सीनियर अधिवक्ता, एनआर डीसी प्रीमा मदान ने ईसी बीसी के क्रियान्वयन पर देश के अन्य राज्यों में सफलता पूर्वक किए जा रहे ईसी बीसी प्रक्रियाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण में ऊर्जा संरक्षण प्रदान करने वाले विभिन्न सामग्रियों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के भवन निर्माण से संबंधित विभाग- सूडा, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड, छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग बोर्ड, हूडको, सीजी काॅस्ट, आईआईएम, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाॅजी, आईआईटी, डाॅ. संजय तिवारी, प्रोफेसर पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी तथा अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। क्रेडा के मुख्य अभियंता राजेश त्रिवेदी, मुख्य अभियंता दिनेश अवस्थी, अधीक्षण अभियंता बीबी तिवारी, अधीक्षण अभियंता राजीव ज्ञानी सहित अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिए।