दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अब ट्वीटर को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ख़रीदने वाली डील पूरी कर ली है.अमेरिकी मीडिया के मुताबिक एलन मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कंपनी के पॉलिसी हेड विजया गाड्डे और चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नेड सेगल की छुट्टी कर दी हैं। इसके साथ ही मस्क और ट्विटर के बीच पिछले कई महीने से चल रहा विवाद भी खत्म हो गया है। मस्क ने ट्विटर की खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन बाद में वह इससे मुकर गए थे। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। अगर मस्क शुक्रवार तक इस डील को आगे नहीं बढ़ाते तो कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हो जाती। टेस्ला के सीईओ मस्क ने काफी किंतु-परंतु के बाद कोर्ट की तय डेडलाइन से पहले ही ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया।
शुक्रवार तक की थी डेडलाइन
ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर मस्क कई महीनों से किंतु-परंतु में उलझे हुए थे। अमेरिकी कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार तक ट्विटर के अधिग्रहण पूरा करने की डेडलाइन दी थी। ऐसा न करने पर मस्क को डेलावेयर की एक अदालत में मुकदमे का सामना करने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि मस्क ने शुक्रवार को तय डेडलाइन से पहले ही ट्विटर को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें:- 10 नवंबर को मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
One Comment
Comments are closed.