Close

WHO ने दी पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी घातक लहर की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के क्षेत्रीय निदेशक का कहना है कि, सर्दियों के करीब आते ही पूरे पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बड़ी संख्या में मौत के मामले रोकने के लिए अब देशों को पाबंदियों को और कड़ा करने और बचाव के कदम उठाने की जरूरत है.

डब्ल्यूएचओ के पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने काहिरा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस क्षेत्र के देशों ने वर्ष की शुरुआत में कड़े लॉकडाउन लागू किए थे लेकिन अब वे ढिलाई बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के मूलभूत उपायों जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से लेकर मास्क लगाने तक का ‘‘हमारे क्षेत्र में पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है.’’और इसी का परिणाम है कि क्षेत्र भर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं.

 क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि पिछले नौ महीने में संक्रमण से क्षेत्र में 36 लाख से अधिक लोग बीमार हुए है और 76हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और इतनी ही संख्या में लोगों की जिंदगी दांव पर है. उन्होंने कोविड मरीजों की संख्या को लेकर लगाए जा रहे अनुमानों को हकीकत में बदलने से रोकने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने की अपील की है.

scroll to top