Close

छत्तीसगढ़ कॉलेज में मनाया गया भारतीय नौसेना दिवस

रायपुर। शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर में भारतीय नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के नौसेना एन.सी.सी. के कैडेटों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, भाषण आदि प्रस्तुत कर नौसेना दिवस का आनंद उठाया गया। इससे पूर्व महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी ले, डॉ. अनिल रामटेके, समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. संजय चंद्राकर एवं सभी कैडेटों ने मिलकर नेवी डे का केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. एवं एन.सी.सी. अधिकारी द्वारा नेवी डे मनाने के कारण की जानकारी सभी कैडेटों को दी गयी, एवं अखिल भारतीय नौसैनिक कैंप जिम में महविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर लौटे। पी.ओ. कैडेट कुलेश्वर बंजारा ने नौसेना बेस एवं जंगी जहाजों के बारे में अपना अनुभव अन्य कैडेटों के साथ शेयर किया। उसके पश्चात देशभक्ति गीतों, कविता, आदि से कार्यक्रम आनंदमय हो गया।

प्राचार्य डॉ. अमिताभ बनर्जी एवं सी.जी. नेवल यूनिट के कमान अधिकारी ले. कमांडर नीरज यादव ने सभी कैडेटों को नौसेना दिवस की शुभकामनायें प्रेषित
कीं।

scroll to top