Close

क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में हो रही है मुश्किल, ये उपाय आपके आ सकते हैं काम

लोग अक्सर क्रेडिट कार्ड से जरूरत से ज्यादा करत हैं और कर्ज के जाल में फंस जाना पड़ता है. क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न चुकाने पर आपको 3 से 4% महीना तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में अधिक शॉपिंग की वजह से कर्ज में उलझ गए हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इससे कैसे निकल सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं समय पर नहीं भर पाने से आपका सिबिल स्कोर खराब होता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर चुकाना चाहिए.

आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल को ईएमआई में कन्वर्ट करा सकते हैं. इससे आपको इंटरेस्ट कम देना होगा. ईएमआई पर कन्वर्ट कराने पर बैंक 2% महीना तक इंटरेस्ट चार्ज करते हैं.

क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए आप रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैंक पॉइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके क्रेडिट कार्ड का बिल अभी तक जनरेट नहीं हुआ है तो आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को भुना सकते हैं. कुछ बैंक रिवार्ड पॉइंट का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने की अनुमति देते हैं.

आपके पास कैशबैक पॉइंट हैं और आपका बिल अभी तक जनरेट नहीं हुआ है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके पास अगर एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड बिल या अमाउंट को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर करा सकते हैं.

ऐसा करने से अलग क्रेडिट पीरियड मिल जाता है.

इसका फायदा यह होता है कि ब्याज में बिना इजाफा हुए आपको पेमेंट करने के लिए अधिक समय मिल जाता है.

अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप टॉपअप लोन की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं.

होम लोन पर 10% से ज्यादा ब्याज नहीं होता है और आप इसे पहले से चल रही किस्तों में ही जुड़वा सकते हैं.

आप पर्सनल लोन लेकर भी अपना क्रेडिट कार्ड का बकाया चुका सकते हैं.

आपने FD, PPF या म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखा है तो आप अपने इस निवेश के बदले भी लोन ले सकते हैं. आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाएगा.

इससे आप क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान कर सकेंगे, और आप पर ब्याज का ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा.

scroll to top