पत्नी की हत्या में दोषी पति को आजीवन कारावास, अर्थदंड से भी दंडित
0 आरोपी ने भाई पर भी किया था जानलेवा हमला 0 अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने थाना अमलीपदर के प्रकरण में सुनाया अपना फैसला 0 प्रकरण में कुल 18 साक्षियों का कराया गया परीक्षण गरियाबंद। अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने दो अलग–अलग धाराओं में आरोपी के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन ने प्रकरण में अपना अंतिम फैसला देते हुए 05 अक्तूबर गुरुवार को आरोपी जगदीश सिन्हा उम्र 28 वर्ष थाना अमलीपदर के खिलाफ भादवि की धारा 302 के अंर्तगत चले प्रकरण में आजीवन कारावास एवं धारा 307 के तहत दस वर्ष का सश्रम कारावास के साथ ही एक–एक हजार रुपए के अर्थदंड से […]



