तेज रफ़्तार ट्रक ने पल्सर सवार युवकों को रौंदा, दो युवकों की मौके पर ही मौत

कोरबा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कुसमुंडा थाना अंतर्गत वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास हुआ है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने किसी साथी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां से वापसी के दौरान यह हादसा हो गया. मृतकों के दोस्त संतोष शर्मा ने बताया […]

इस्तीफे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कही बड़ी बात,कहा-कांग्रेस अब आदिवासी सीटों पर जीतकर दिखाएं

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद अरविंद नेताम ने कहा कांग्रेस सरकार आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा नहीं की। प्रदेश में आज आदिवासी कई महीनों से धरने पर हैं। कांग्रेस सरकार समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। नेताम ने कहा मैं स्वाभिमान बेचकर कांग्रेस में नहीं रह सकता। स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता है तो लात मारता हूं। पेसा कानून पर कांग्रेस आदिवासी विधायक चुप हैं। उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस अब आदिवासी सीटों पर जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि 2018 में सर्व आदिवासी के कारण कांग्रेस की जीत हुई। उन्होंने कहा सोनिया और […]

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के किए तबादले

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए हैं। तबादलों में कई सेशन जज प्रभावित हुए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुए हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह की तैयारी हेतु हुई बैठक

रायपुर।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की गरिमामय उपस्थिति में राजभवन में शाम 5:30 बजे से ‘‘स्वागत समारोह‘‘ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश की रक्षा के लिए शहादत करने वाले सैनिकों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित राज्य के नागरिकों, जनप्रतिनिधियोें सहित उत्कृष्ट कार्य कर राज्य का गौरव बढ़ाने वाले युवाओं, महिलाओं, एवं गणमान्य नागरिकों प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी के लिए आज राजभवन में राज्यपाल के सचिव  अमृत कुमार खलखो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह आयोजन के दौरान सफाई एवं बिजली व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, अतिथियों की बैठक व्यवस्था, अतिथियों […]

हर-घर फहरेगा तिरंगा, इंडिया पोस्ट के सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की हो रही बिक्री

० छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के डाकघरों में 5 लाख राष्ट्रीय ध्वज विक्रय करने का लक्ष्य रायपुर।सरकार द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वालों के योगदान को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। निदेशक डाक सेवाएं छत्तीसगढ़ श्री दिनेश कुमार मिस्त्री ने सभी सचिवों को परिपत्र जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त की अवधि के दौरान समस्त कार्यालयों, सभी घरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रोत्साहित किये जाएं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्थित सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज, जिसका […]

मत्स्य बीज उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना पांचवा बड़ा राज्य

० मत्स्य पालको को हो रहा उत्तम किस्म के मत्स्य बीज की आपूर्ति रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मछली पालन को कृषि का दर्जा प्रदान किये जाने से मत्स्य कृषकों को बिजली दर में छूट एवं निःशुल्क पानी और बिना ब्याज ऋण प्राप्त मिलने से उत्पादन लागत में बहुत कमी आई है। मत्स्य कृषकों की आमदनी में वृद्धि हो रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मछली बीज उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यो में शामिल है। अब यहॉ मछली अनुसंधान के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की इकाईया भी आगे आ रही है और छत्तीसगढ़ राज्य को मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेस्ट इनलैंड स्टेट का पुरस्कार भी मिल चुका है। छत्तीसगढ़ […]

बड़ी खबर : कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने दिया इस्तीफा, AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल होने की खबर आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है. नेताम सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक हैं. वे इंदिरा और नरसिम्हा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि, अरविंद नेताम ने अपने पत्र में लिखा, मैं कांग्रेस पार्टी का क्रियाशील सदस्य हूं. 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर अपने अनुभव से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हमेंशा प्रयास किया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व के असहयोग रवैये के कारण मुझे निराशा हुई. प्रदेश नेतृत्व राज्य में आदिवासी समाज के लिए बाबा साहब […]

DPCO ने डिप्रेशन, डायबिटीज, मिर्गी और हार्ट की दवाओं की कीमतों में की कमी , देखिए पूरी लिस्ट

नेशनल न्यूज़। मल्टीविटामिन और डी3 समेत शुगर, दर्द, बुखार, संक्रमण और हृदय रोग संबंधी दवाओं की अधिकतम कीमतें तय कर दी गई हैं। दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (National Pharmaceutical Pricing Authority) ने बुधवार को अपनी 115वीं बैठक में 44 नई दवा फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें तय की हैं। ‘जी बिजनेस’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नियामक ने थोक दवाओं और फॉर्मूलेशन में बदलावों को भी अधिसूचित किया, नॉन-शेड्यूल दवाओं और फॉर्मूलेशन की कीमतों की निगरानी की और ड्रग्स मूल्य नियंत्रण आदेश (DPCO) के प्रावधानों के कार्यान्वयन की निगरानी की। ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स के 250mg/ml ‘पैरासिटामोल इंजेक्शन’ को फिलहाल छूट दी गई है। NPPA ने अपने आदेश में […]

राज्य सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए: मंत्री श्री डहरिया

० विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुआ विशेष कार्यक्रम, प्रतिभाओं का किया गया सम्मान रायपुर।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी के शहीद स्मारक भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री  शिव डहरिया थे। इस अवसर पर प्रयास विद्यालय के विभिन्न प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले ताईकान्डों के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा हितग्राहियों को 60 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई। श्री डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा […]

डॉ. प्रेम सागर मिश्रा जनवरी 2025 तक रहेंगे एसईसीएल के सीएमडी

  बिलासपुर। डॉ प्रेम सागर मिश्रा अब 31 जनवरी 2025 तक एसईसीएल के सीएमडी रहेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डॉ प्रेम सागर मिश्रा को सेवानिवृत्ति तक एसईसीएल सीएमडी के पद पर बनाए रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। डॉ मिश्रा 31 जनवरी 2025 को रिटायर होंगे। डॉ. मिश्रा जनवरी 2022 में एसईसीएल के सीएमडी बनाए गए थे। डॉ. मिश्रा ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स (ईसीएल) के भी सीएमडी रह चुके हैं । डॉ मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की। चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने अब तक तेज गति से 50 एमटी डिस्पैच व उत्पादन का आँकड़ा छुआ है ।