सावन सोमवार विशेष : कई रहस्यों से भरा है देवबलौदा का कल्चुरीकालीन प्राचीन शिव मंदिर
भिलाई। नवरंग मंडप नागर शैली में बना देवबलौदा का प्राचीन शिव मंदिर अपने आप में खास है। कल्चुरी राजाओं ने 13 वीं शताब्दी में मंदिर का निर्माण कराया। राजधानी और दुर्ग के बीच भिलाई-तीन चरोदा रेललाइन के किनारे बसे देवबलौदा गांव का यह ऐतिहासिक मंदिर कई रहस्यों को साथ लिए हुए है। शिवरात्रि पर भरने वाले मेले ने इसकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैलाई है। मंदिर के अंदर करीब तीन फीट नीचे गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग और मंदिर के बाहर बने कुंड को लेकर प्रचलित लोक कथाओं के बीच यह मंदिर अपने आप में खास है। बताया जाता है कि मंदिर को बनाने वाला शिल्पी इसे अधूरा छोड़कर ही चला गया […]



