चक्रधर समारोह : ग्रैमी अवार्ड विजेता राकेश चौरसिया आज देंगे बांसुरी वादन की प्रस्तुति
रायपुर।39 वां चक्रधर समारोह के चतुर्थ दिवस आज ग्रैमी अवार्ड विजेता बांसुरी वादक राकेश चौरसिया बांसुरी वादन से अपनी धुनों का जादू बिखरेंगे। समारोह में दिल्ली के प्रसिद्ध कव्वाल मो.चांद अफजल कादरी कव्वाली पेश करेंगे। इसी तरह श्रीमती अनिता शर्मा, रायगढ़ भजन गायन पर प्रस्तुति देंगी। समारोह इस कड़ी में रायगढ़ की सुश्री नीत्या खत्री […]