छत्तीसगढ़ से अब होगी मानसून की विदाई, राजधानी में सितंबर में अब तक हुई बारिश से महीने का कोटा हुआ पूरा
रायपुर। रायपुर जिले में सितंबर में अब तक हुई बारिश से महीने का कोटा पूरा हो गया है। इस महीने अब तक सामान्य बारिश हुई है। सितंबर में अक्सर 12 तारीख के बाद ही अच्छी बारिश होती है। लंबे समय से यही ट्रेंड चलता आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 10 सालों में सितंबर में हुई बारिश के आंकड़ें देखें तो 2019 में सबसे ज्यादा 492.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं 2023 में सबसे अधिक 377 मिमी बारिश हुई थी। 14 सितंबर 2021 को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 101.4 मिमी बारिश हुई थी। जिले में इस साल अब तक 966.5 मिमी बारिश हुई है। […]



