गांव भरेंगा के बाड़ा एवं शीतला माता मंदिर निर्माण का भूमि पूजन
रायपुर। श्री जैतू साव मठ के गांव भरेंगा के प्राचीन बाड़ा एवं माता शीतला मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भरेंगा के बाड़ा एवं शीतला मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज, ट्रस्ट कमेटी के वरिष्ठतम सदस्य अजय तिवारी एवं सचिव महेंद्र अग्रवाल सम्मिलित हुए। भगवान राघवेंद्र सरकार की विधिवत पूजा अर्चना करके उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश्री महन्त महाराज ने अपने संदेश में कहा कि- जैतू साव मठ का यह प्राचीन कालीन बाड़ा जर्जर हो गया है, इसलिए इसके नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन […]



