सिर्फ नागपंचमी के दिन खुलते हैं इस अद्भुत मंदिर के कपाट, मंदिर के खुलते ही दिखे 12 नाग-नागिन के जोड़े
नर्मदापुरम। 46 साल पुराना एक मंदिर कोठी बाजार की चौराहे वाली गली में है. इस मंदिर की खासियत ये है कि यह सिर्फ नागपंचमी पर ही खुलता है. इस मंदिर को चोरे परिवार द्वारा खोला जाता है. 46 वर्ष पहले उनके पिता प्रकाश चोरे ने इस मंदिर को बनवाया था. यह मंदिर महाकाल मंदिर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर की तरह साल में सिर्फ एक बार ही खोला जाता है. इस मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित है. साथ ही आसपास 12 नाग-नागिन के जोड़ों को स्थापित किया गया है. 46 साल से इस मंदिर के द्वार हमारे परिवार द्वारा ही खोले जाते हैं. नाग पंचमी के दिन नागचंद्रेश्वर […]



