आपका पीएफ खाता है तो जान लें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने छह करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के प्रोविडेंट फंड(PF)अकाउंट में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी की दर से ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है. आपके खाते में अगर ब्याज के पैसे नहीं आते हैं तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं होगा बल्कि यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं.
इसके अलावा प्रोविडेंट से जुड़ी अन्य शिकायतें भी ऑनलाइन ही दर्ज कराई जा सकती हैं. प्रोविडेंट फंड निकालने, ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने, केवाईसी
आदि से जुड़ी भी आपकी कोई शिकायत आप ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं. ईपीएफओ के ट्विटर हैंडल @socialepfo पर भी ट्वीट कर के शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
https://epfigms.gov.in/ (epfigms.gov.in) पर जाएं और Register Grievance पर क्लिक करें.
एक नया वेबपेज खुलेगा, आपको यहां स्टेटस चुनना होगा. पीएफ मेंबर, ईपीएस पेंशनर, एंप्लॉयर या फिर अन्य में से किसी एक को चुनना होगा.
अगर आपके पास यूएएन या पेंशन पेमेंट ऑर्डर नहीं है तो Other का विकल्प चुनें.
पीएफ से जुड़ी शिकायत के लिए PF member स्टेटस चुनें, अपना यूएएन और सिक्योरिटी कोड डालें और Get Details पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको डिटेल दिखने लगेंगी. Get OTP पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा.
ओटीपी डालने के बाद आप वेरिफाई हो जाएंगे. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारियां भरनी होंगी.
पर्सनल जानकारियां डालने के उस पीएफ नंबर को चुनें, जिसकी शिकायत आपने कराई है.
इसके बाद एक पॉप अप स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको चुनना होगा कि आपकी शिकायत किस संबंध में है.
आपको शिकायत की श्रेणी चुननी होगी और जरूरी जानकारियां भरनी होगी. अगर आपके पास कोई प्रूफ है तो उसे अपलोड भी कर सकते हैं.
शिकायत रजिस्टर हो जाने के बाद Add पर क्लिक कर करे सबमिट पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाएगी.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक कंप्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा.
सबसे पहले https://epfigms.gov.in/ (epfigms.gov.in) पर जाएं.
आपको View Status विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें
अपनी शिकायत का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें
आपको शिकायत का स्टेटस पता चल जाएगा.
आप अपने फीएफ बैलेंस को चार तरीकों से चेक कर सकते हैं. – 1- EPFO वेबसाइट के जरिए. 2-एमएस के जरिए. 3- मिस्ड कॉल के जरिए. 4- UMANG App के जरिए.
आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.
रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा.
आपको बैलेंस से जुड़ी डिटेल्स हिंदी समेत अन्य किसी भाषा में चाहिए तो भाषा का तीन अक्षरों का कोड लिखना होगा. हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा.
EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर भी ईपीएफ बैलेंस मंगा सकते हैं.
अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें.
अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें.
टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं.
यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें.
यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें.
EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें. gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें
ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा.
सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.