Close

निवेशकों की रकम वापसी के लिए 96 चिटफंड कंपनियों की संपत्ति होगी कुर्क -डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर। प्रदेश की विष्णुदेव सरकार चिटफंड कंपनियों में बड़ी कार्यवाही की तैयारी में है। आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, प्रदेश में अब तक 96 चिटफंड कंपनियों की 677 करोड़,5 लाख, 95 हजार की संपत्ति पूर्ण करने के लिए चिह्नित की गई है। जिसमें से 101 प्रकरणों में कुर्की के लिए अंतिम आदेश की कार्यवाही भी पूरी हो गई है। वही 132 प्रकरणों में अंतिम कार्यवाही अभी तक लंबित है। शर्मा ने कहा कि, संपत्ति कुर्की की कार्यवाही न्यायालय में होने के कारण बताया नहीं जा सकता। अब तक कुल 68 प्रकरणों में चिटफंड कंपनियों की संपत्ति की नीलामी, वसूली की राशि प्राप्त की जा चुकी है। जिसमें से 73608 निवेशकों को 44 करोड़ 76 लाख 66 हजार रुपए लौटाए गए हैं।

scroll to top