पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में करेला बहुत लाभदायक है. कम ही लोग जानते होंगे करेला और इसके जूस के अलावा करेले की पत्तियां और छिलका भी बहुत लाभदायक होता है.
घाव या फोड़ा होने पर करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह पर दें. इससे फोड़ा भी निकल जाएगा और पस भी निकल जाएगी.
अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें. इससे पस निकल जाएगी. घाव में होने वाले दर्द को भी करेले से कम किया जा सकता है.