आजकल के समय में महिलाएं और पुरुष के बीच का फर्क खत्म हो रहा है क्योंकि महिलाएं भी फाइनेंशियल स्वतंत्र (Financial Independent) हो रही है. वह भी कमा रही है और जीवन में अपने फैसले खुद ले रही है. ऐसे में जब किसी भी महिला की पहली नौकरी लगती है तो उसे कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए. इसके बाद में उसे जीवन में पैसों की कमी नहीं होती है और वह बेहतर ढंग से फ्यूचर प्लानिंग कर सकती हैं.
अगर आप पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं तो हम आपको सैलरी और वेरिएबल का गणित समझाते हैं. नौकरी ज्वॉइन करते समय HR आपको CTC और वेरिएबल के बारे में बताता है. ऐसे में आप नौकरी ज्वॉइन करते समय कोशिश करें कि वेरिएबल का हिस्सा कम रहे. जिससे आपकी टेक होम सैलरी बढ़ जाए.
वेरिएबल्स के साथ सबसे बड़ी परेशानी रहती है कि कई बार कंपनी अपने कर्मचारी को इस वेरिएबल्स का फायदा नहीं देती है. वेरिएबल्स देना इस बात पर निर्भर करता है कि अपनी और कंपनी की Performance कैसी है. कोरोना महामारी के दौरान कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को इस वेरिएबल्स का फायदा नहीं दिया. इसके साथ ही नये लोगों के पास अनुभव नहीं होता तो बेहतर Performance की उम्मीद कम ही रहती है. ऐसे में वेरिएबल्स को कम रखने में समझदारी है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि आपके बेसिक सैलरी का एक हिस्सा पीएफ (PF) के रूप में कटता है. अगर आप अपनी टेक होम सैलरी को बढ़ाना चाहते हैं अभी भविष्य के लिए ज्यादा सेविंग करने के पक्ष में नहीं हैं तो आप बेसिक सैलरी को कम कर टेक होम सैलरी ज्यादा करने की मांग कंपनी से करें.
पहली नौकरी के बाद ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं कि वह बहुत ज्यादा खर्च करना शुरू कर देते हैं और फ्यूचर के बारे में नहीं सोचते हैं. ऐसा करने से आप बचें. हर समझदार व्यक्ति को भविष्य की प्लानिंग करनी चाहिए. आपको इतनी सेविंग कर लेनी चाहिए जिससे अगर आप इमरजेंसी में फंड की जरूरत पड़े तो आपको बाद में किसी तरह की परेशानी न हो. इसके साथ ही नौकरी छूट जाने की स्थिति में भी आप अपने खर्चे सही तरीके से मैनेज कर सकें.
आप नौकरी के साथ-साथ अपनी आगे की पढ़ाई के लिए पैसे सेव करना चाहती हैं तो इसके लिए आप कुछ निवेश ऑप्शन ट्राई (Investment Tips) कर सकती है. इसके लिए शॉर्ट टर्म म्यूचुअल फंड में निवेश के ऑप्शन तलाश सकती है.
इस निवेश के साथ-साथ अगर आप Grand Wedding का सपना रखती हैं तो इसके लिए भी आप निवेश कर सकती हैं. वहीं विदेश में पढ़ाई की प्लानिंग के लिए आपको ज्यादा फंड की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आप स्मार्ट निवेश के ऑप्शन की तलाश करें.
हर महिला को अपनी कमाई की शुरुआत के साथ ही अपने लिए और पूरे परिवार के लिए हेल्थ कवर खरीदना चाहिए. ज्यादातर कंपनी हेल्थ कवर देती हैं लेकिन, वह कई बार बहुत कम होता है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस कवर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सांख्यिकी मंत्रालय जारी करेगी तीसरी तिमाही के GDP के आंकड़े, 7 से 9 फीसदी के बीच रहने का अनुमान
One Comment
Comments are closed.