Close

गोल्ड बढ़ा लेकिन चांदी में गिरावट, जानें कहां पहुंची हैं आज कीमतें ?

इंटरनेशनल मार्केट के ट्रेंड को देखते हुए सोमवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. अमेरिका में स्टिमुलस पैकेज की संभावना बढ़ गई है. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में महंगाई की आशंका बढ़ गई है. यही वजह है हेजिंग के लिए निवेशक गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं. इससे इसकी कीमतें बढ़ रही हैं.  घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड 0.68 फीसदी यानी 310 रुपये बढ़ कर 46,046 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर 1.13 फीसदी यानी 778 रुपये गिर कर 69,562 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

सोमवार को अहमदाबाद के गोल्ड मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत रही 46425 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 45942 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 342 रुपये गिर कर 45,599 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. सिल्वर 2007 रुपये गिर कर 67,419 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में सोमवार को गोल्ड 0.3 फीसदी बढ़ कर 1739.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी चढ़ कर 1736.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

भारत में फिजिकल गोल्ड की डिमांड बढ़ी है. गोल्ड और सिल्वर की कीमत आठ महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद लोगों ने गोल्ड और सिल्वर में खरीदारी बढ़ाई है. दरअसल भारत में सरकार की ओर से ड्यूटी घटाए जाने के बाद गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट आई है. लिहाजा दोनों की खरीदारी में बढ़त दर्ज की गई.  हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में भी अभी गोल्ड में बढ़त की उम्मीद की जा रही है. महंगाई बढ़ने से गोल्ड में निवेश बढ़ सकता है. इसका असर इसकी कीमतों पर पड़ सकता है. इंटरनेशनल मार्केट में सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी बढ़ी है और यह बढ़ कर 26.71 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

scroll to top