Close

Post Holi Skin Care Tips: रंगों से डैमेज हुए स्किन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

होली खेलने के बाद स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती हैं। होली खेलने के बाद स्किन काफी हद तक डैमेज हो जाती है। ऐसे में अगर स्किन की केयर न की जाएं, तो स्किन की चमक चली जाती है। अधिकतर होली के रंगों में केमिकलयुक्त होते हैं जिनसे स्किन एलर्जी, जलन और स्किन पर दाने निकलने की दिक्कत हो सकती हैं। ऐसे में होली खेलने के बाद स्किन की केयर करना बहुत आवश्यक हो जाता है। कई लोग के पास इतना समय नहीं होता कि वह पार्लर में जाकर स्किन पर कोई ट्रीटमेंट करा सकें। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले है। जिन्हें आप आसानी से घर पर ही कर सकते हैं और स्किन को चमकदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं होली के बाद त्वचा की देखभाल कैसे करें?

स्किन करें मॉइश्चराइज
होली के बाद कई लोग रंग हटाने के चक्कर में कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिससे स्किन काफी रूखी हो जाती है। ऐसे में स्किन पर नमी बनाए रखने के लिए स्किन को मॉइश्चराइज करना बहुत आवश्यक होता है। स्किन मॉइश्चराइज रहने से त्वचा ग्लोइंग लगती है और स्किन को भी पोषण मिलता है।

धूप में ना निकलें
जी हां, होली खेलने के बाद नहाने के उपरांत भी धूप में निकलने से बचना चाहिए क्योंकि स्किन में से रंग पानी सोख लेता है। जिससे धूप में निकलने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है और स्किन भी रूखी हो सकती है। होली खेलने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए।

बर्फ के टुकड़े रगड़ें
स्किन की दखभाल करने के लिए होली खेलने के बाद स्किन पर बर्फ के टुकड़े भी रगड़ें जा सकते हैं। क्योंकि स्किन पर बर्फ के टुकड़े रगड़ने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन ग्लोइंग बनती है। बर्फ के टुकड़े चेहरे पर लगाने से डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं।

सनस्क्रीन लगाएं
होली के बाद बाहर निकलने पर सनस्क्रीन अवश्य लगाएं क्योंकि सनस्क्रीन सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन की रक्षा करेगा और डैमेज से भी बचाएगा। होली के बाद स्किन की देखभाल करने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत आवश्यक होता है।

दही-शहद लगाएं
होली खेलने के बाद अगले दिन स्किन की देखभाल करने के लिए दही और शहद को भी आसानी से लगाया जा सकता है। दही- शहद लगाने के लिए 1 कप दही में 2 चम्मच शहद और 2 चुटकी हल्दी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से दही-शहद लगाने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ त्वचा में निखार भी आता है।

 

scroll to top