Close

24 घंटे में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, रायपुर सहित प्रदेश के आधा दर्जन में टूटा कोरोना कहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहूंच गया है। 24 घंटे में 1066 नये कोरोना मरीज मिले हैं। अब पॉजेटिम मरीजों की कुल संख्या 3.20 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 4 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 6025 हो गये हैं। प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह में ही एक्टिव केस दोगुने हो गये हैं। वहीं आज सिर्फ 286 मरीज ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।

रायपुर, दुर्ग के साथ-साथ बिलासपुर, राजनांदगांव और सरगुजा में भी कोरोना का कहर दिखने लगा है। राजधानी में आज 310 नये केस मिले हैं, वहीं दुर्ग में 281, राजनांदगांव में 99, बिलासपुर में 77, सरगुजा में 60, सूरजपुर में 30, धमतरी में 33, महासमुंद में 22, कोरबा में 17, जांजगीर में 31, कोरिया में 37, सूरजपुर में 30, जशपुर में 19, बलरामपुर में 15, बेमेतरा में 17, रायगढ़ में 10 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 2 की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में और जशपुर में 1-1 लोगों की जान गयी है।

scroll to top