रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी है। प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन मरीजों का आंकड़ा 1000 से ज्यादा का रहा है। 24 घंटे में प्रदेश में 1097 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 3.21 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 333 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। 24 घंटे में 9 लोगों की मौत भी हुई है।
रायपुर और दुर्ग दोनों जगह पर कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। रायपुर में जहां आज 382 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं दुर्ग में 320 नये मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 48, बेमेतरा में 25, धमतरी में 23, बलौदाबाजार में 22, महासमुंद में 19, बिलासपुर में 51, रायगढ़ में 13, कोरबा में 28, सरगुजा में 44, गौरेला, पेंड्र, मरवाही में 13, कोरिया में 13, जशपुर में 34 नये मरीज मिले हैं।
रायपुर में आज सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 1, बिलासपुर में 1 और रायगढ़ में 1 मरीज की मौत हुई है।