Close

इस हफ्ते निपटा लें बैंक के काम, नहीं तो आ सकती है मुश्किलें

नई दिल्लीः अगर आप बैंक से जुड़े कार्यों को अगले हफ्ते निपटाना चाह रहे हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है. 27 मार्च से लेकर चार अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ दो दिन के लिए खुलेंगे. 27 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा वहीं 28 तारीख को रविवार है और 29 तारीख को होली के कारण बैंक बंद है. 30 मार्च को बैंक एक दिन के लिए खुलेगा हालांकि इस दिन पटना में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने के कारण बैंक बंद रखा जाएगा.

नए महीने अप्रैल में पहली तारीख को भी बैंक बंद रहेगा. एक अप्रैल को बैंक में पब्लिक डीलिंग का काम नहीं होगा यानि इस दिन भी लोगों के लिए बैंक बंद रहेंगे. दो अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बैंक को बंद रखा जाएगा. हालांकि तीन अप्रैल को बैंक का कामकाज सामान्य तरीके से चलेगा.

बैंक तीन अप्रैल को खुलने के बाद एक बार फिर चार अप्रैल को बंद रहेगा क्योंकि इस दिन रविवार है. पांच अप्रैल से बैंक फिर से सामन्य दिनों की तरह शुरू हो जाएगा.

27 मार्च: दूसरा शनिवार

28 मार्च: रविवार

29 मार्च- होली की छुट्टी

30 मार्च: वर्किंग डे (पटना में बैंक का अवकाश)

31 मार्च: वित्तीय वर्ष का लास्ट डे

1 अप्रैल: बैंकिंग कार्यों के लिए बंद रहेगा

2 अप्रैल: गुड फ्राइडे

3 अप्रैल: वर्किंग डे

4 अप्रैल: रविवार

scroll to top