नई दिल्लीः अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप पोस्ट ऑफिस में जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वर्तमान समय में आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड भी काफी जरूरी दस्तावेज बन गया है. पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन में भी किया जाता है. आप घर बैठे भी पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इसके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- ”पैन कार्ड के कई लाभ हैं और आप चयनित डाकघरों में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कई वित्तीय लेनदेन के लिए सहायक है.” #AapkaDostIndiaPost
पैन कार्ड एक पहचान पत्र का भी काम करता है. बैंक अकाउंट खोलने, 50 हजार रुपए से ज्यादा के वित्तीय लेनदेन और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में पैन कार्ड जरूरी होता है. इसके अलावा संपत्ति की खरीद में भी यह जरूरी होता है. पैन कार्ड को आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना अपडेटेड आधार कार्ड, फोटो व अन्य डिटेल देनी होती है.
डाकघरों के अलावा आप इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट http://www.onlineservices.nsdl.com/ पर जाना होगा. यहां आपको अपने आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा आपको पैन कार्ड की फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी. कुछ दिनों बाद पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.