Close

कश्मीर : ट्यूलिप की खूबसूरती खींच रही सैलानियों को, 9 दिन में पहुंचे 1 लाख से ज्यादा पर्यटक

 

श्रीनगर।इन दिनों कश्मीर की डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच महकता एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप उद्यान ‘इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन’ पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। इस गार्डन को खुले हुए अभी महज 9 दिन हुए हैं, इतने ही दिन में 1 लाख 17 हजार लोग अब तक ट्यूलिप गार्डन घूम चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को इस गार्डन में घूमने की सलाह दी थी। इसी साल 20 मार्च को पर्यटकों के लिए इस गार्डन को खोला गया था।

यह गार्डन केवल एक महीने के लिए ही खुलेगा। ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी इखलास शायिक ने कहा कि 23 मार्च, 2023 को इसके खुलने के बाद पहले सप्ताह में औसतन लगभग 15,000-17,000 विजिटर्स ने बगीचे का दौरा किया।

 

scroll to top