Close

959 बार ड्राइविंग टेस्ट देने और 11 लाख खर्च करने के बाद महिला को मिला ड्राइविंग लाइसेंस

इंटरनेशनल न्यूज़। ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने के लिए अगर आपको आपको ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने के लिए 10,000-20,000 रुपए नहीं बल्कि 11 लाख रुपए खर्च करने पड़ें तो आप क्या करेंगे। 18 सालों में 959 बार ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद अब जाकर महिला को लाइसेंस मिला लेकिन दक्षिण कोरिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला को करीब 2 दशक तक इंतजार करने के बाद ड्राइविंग लाइसैंस मिला, जिसमें उसके 11 लाख रुपए खर्च हो गए।

दरअसल, इस दौरान महिला ने 959 बार टैस्ट दिए जिसमें वह बार-बार फेल होती रही और उसे 18 साल तक ड्राइविंग लाइसैंस के लिए इंतजार करना पड़ा। दक्षिण कोरिया में रहने वाली चासा सून के साथ यह सब हुआ। इस महिला ने 18 साल पहले यानि कि साल 2005 में ड्राइविंग लाइसैंस के लिए पहली बार लिखित परीक्षा दी थी। उसके बाद 18 साल तक वह 959 बार ड्राइविंग लाइसैंस के प्रैक्टिकल टैस्ट में फेल हो गई। ड्राइविंग लाइसैंस पाने के लिए 69 वर्षीय चासा सून को 11000 पाऊंड यानि करीब 11 लाख रुपए खर्च करने पड़े।

 

scroll to top