शुक्रवार को डॉलर की कमजोरी की वजह से गोल्ड की मांग फिर बढ़ी और यह थोड़ा महंगा हो गया. बॉन्ड यील्ड में हल्की गिरावट ने भी इसकी कीमत बढ़ाई. इसके अलावा अमेरिका में जॉबलेस क्लेम में इजाफे की वजह से इसके दाम में बढ़ोतरी दिखी. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट 1755.91 डॉलर प्रति औंस पर बिका. गुरुवार को यह 1758.45 डॉलर प्रति औंस पर बिका था. पिछले दो सेशन में गिरावट के बाद यह इस सप्ताह 1.5 फीसदी बढ़ गया. हालांकि शुक्रवार को यूएस गोल्ड 0.1 फीसदी गिर गया और 1756.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
इस असर से भारतीय मार्केट में भी गोल्ड गिर गया. पिछले कुछ दिनों के दौरान में इसमें हल्की बढ़त दर्ज की गई थी. एमसीएक्स में गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 46,793 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी की कीमत 0.4 फीसदी गिर कर 67,240 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. पिछले दो सेशन में गोल्ड 1000 रुपये प्रति दस ग्राम उछला था. एमसीएक्स में गोल्ड को 44,940 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 47,380 पर रेजिस्टेंस.
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 182 रुपये बढ़कर 45,975 रुपये प्रति दस ग्राम रही. पिछले ट्रेडिंग सेशन में दस ग्राम सोना 45,793 रुपये पर बंद हुआ था. ग्लोबल में मार्केट में सोने का भाव 1,744 डॉलर प्रति औंस रहा था .चांदी का भाव 725 रुपये चढ़कर 66,175 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 65,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.35 फीसदी घट कर 1028.69 टन पर आ गई. सिल्वर में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 25.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती की वजह से आने वाले दिनों में गोल्ड में गिरावट दिख सकती है.